Tenali Raman Stories in Hindi Farmer And Moneylender
Tenali Raman Stories in Hindi Farmer And Moneylender : एक बार की बात है एक किसान ने साहूकार से उसी की जमीन पर बना हुआ एक कुआं खरीदा था। कि वह अपने खेतों को अच्छे से पानी दे सके। अगले दिन जब किसान उस कुए से पानी निकालने लगा तो साहूकार वहां आ गया, और कहने लगा कि मैंने तुम्हें सिर्फ कुआं बेचा है, उसका पानी नहीं। इसलिए तुम इसके पानी का उपयोग नहीं कर सकते। किसान बहुत गरीब था, ऐसा सुनकर वह बहुत घबरा गया और उसने साहूकार को बहुत समझाने की कोशिश की परंतु वह नहीं माना।
किसान के पास कोई भी चारा नहीं बचा था, इसलिए वह राजा कृष्णदेव राय के दरबार में गया और उसने राजा कृष्णदेव राय से साहूकार की बात बताई और न्याय की गुहार लगाई।
राजा कृष्णदेव राय ने यह कार्य तेनाली को सौंपा।
अगले दिन तेनाली किसान को लेकर उसके कुए पर पहुंचा और पानी निकालने लगा। यह देख कर साहूकार ने कहा यह क्या कर रहे हो? ‘तेनाली मैंने इस किसान को सिर्फ कुआं बेचा है उसका पानी नहीं यदि यह पानी इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे उसका पैसा देना होगा”।
साहूकार की बात सुनकर तेनाली ने कहा, “अगर आपने किसान को सिर्फ कुआं बेचा है तो आप कुएं से अपना सारा पानी निकाल लीजिए, अन्यथा किसान को उसके कुएं में अपना पानी रखने का भुगतान कीजिए।
तेनाली की बात सुनकर साहूकार समझ गया कि अब उसकी कोई भी चाल काम नहीं आएगी। साहूकार अपनी बात से शर्मिंदा हुआ और उसने तेनाली से माफी मांगी।
इस तरीके से तेनाली ने बहुत ही सरलता से इस मामले को सुलझा दिया था। राजा कृष्णदेव राय तेनाली इस बात से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उसे उचित इनाम भी दिया।
Tenali Raman Stories in Hindi Farmer And Moneylender
कैसे हो दोस्तों। आपको यह Tenali Raman Stories in Hindi Farmer And Moneylender कहानी कैसी लगी? उम्मीद है आपने इस कहानी को खूब enjoy किया होगा। अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर यह कहानी को खूब शेयर करिए।
इसके अलावा और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Tenali Raman Stories in Hindi
धन्यवाद…
0 Comments