दोस्त की मदद Sly Fox And The Tortoise Unheard Story
Sly Fox And The Tortoise Unheard Story: काफी पुराने समय की बात है एक जंगल में एक तालाब था उस तालाब में एक कछुआ रहता था उसी तालाब के पास एक गुफा थी उस गुफा में एक लोमड़ी रहा करती थी वह दोनों आपस में काफी अच्छे दोस्त बन गए थे तालाब के किनारे दोनों घंटों बैठकर आपस में बातें किया करते थे
एक दिन जब वह दोनों तालाब के किनारे बैठकर बातें कर रहे थे तभी वहां पर एक तेंदुआ आ गया तेंदुए को देखकर दोनों बहुत ही ज्यादा डर गए लोमड़ी तो चालाक थी वह भागकर अपनी मांद में छुप गई लेकिन कछुआ बेचारा धीरे धीरे अपनी जान बचाने के लिए तालाब की तरफ बढ़ रहा था लेकिन वो रफ्तार में तेंदुआ का मुकाबला कैसे कर सकता था तेंदुआ झपट कर कछुए के ऊपर आ गया और उसका शिकार करके खा गया
लोमड़ी दूर बैठी सब कुछ देखती रही वह चाहती तो अपने मित्र कछुए की मदद कर सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया
सीख: Moral of Sly Fox And The Tortoise Unheard Story
हमें हमेशा अपने दोस्तों की मदद करनी चाहिए
कैसे हो दोस्तों। आपको यह Sly Fox And The Tortoise Unheard Story कहानी कैसी लगी? उम्मीद है आपने इस कहानी को खूब enjoy किया होगा। अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर यह पंचतंत्र की कहानी को खूब शेयर करिए।
इसके अलावा और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Moral Stories In Hindi
धन्यवाद…
0 Comments