Sheikh Chilli Story In Hindi रास्ता यहीं रहता है।
Sheikh Chilli Story In Hindi रास्ता यहीं रहता है। :
हमारा देश भारत एक किस्से कहानियों से भरा हुआ देश है और किस्से कहानियों का नाम आए और शेखचिल्ली का नाम रह जाए ऐसा तो शायद मुमकिन ही नहीं है।
शेख चिल्ली एक बेहद चुलबुला, परंतु समझदार बच्चा था। शेखचिल्ली के पिता को सभी शेख साहब कहते थे वैसे तो जिस कस्बे में शेख चिल्ली रहता था उस कस्बे में काफी सारे शेख रहते थे। परंतु शेख साहब केवल शेख चिल्ली के पिता का पिता को ही कहा जाता था।
एक बार की बात है शेखचिल्ली अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने कस्बे के बाहर पुलिया पर बैठा हुआ था। तभी उसने देखा दूर से एक सज्जन आ रहे हैं। कुछ ही देर में मैं सज्जन पुरुष शेख चिल्ली और उसके दोस्तों के करीब आ गए और उन्होंने उनसे पूछा कि इनमें से शेख साहब के घर को कौन सी सड़क जाती है, इससे पहले कि शेख चिल्ली का कोई भी दोस्त कुछ बोल पाता शेख चिल्ली को एक मजाक सूझा और वह बोल पड़े, तीनों में से कोई भी रास्ता शेख साहब के घर नहीं जाता। शेखचिल्ली की बात सुनकर वह सज्जन पुरुष बहुत परेशान हो हो गए और बोले लेकिन मुझे तो यही गांव बताया गया था।
सज्जन दोबारा चौकते हुए बोले तो क्या शेखसाहब इस गांव में नहीं रहते?
शेखचिल्ली ने कहा नहीं नहीं आप गलत समझ रहे हैं शेख साहब तो इसी गांव में रहते हैं परंतु कोई भी रास्ता उनके घर को नहीं जाता।
सज्जन बहुत ही ज्यादा चौकते हुए कहते हैं ऐसा कैसे हो सकता है कि वह इसी गांव में रहते परंतु फिर भी कोई रास्ता उनकी घर की तरफ नहीं जाता।
अब शेखचिल्ली ने उत्तर दिया कि यह सड़कें और रास्ता कहीं नहीं जाता इन विचारों के तो पैर ही नहीं है यह तो हमेशा यही पड़े रहते हैं जाना तो आपको है, रास्ता तो हमेशा यही रहता है ऐसा कहकर शेखचिल्ली और उसके दोस्त हंसने लगे।
उस सज्जन को भी शेख चिल्ली की बात अब समझ में आ गई और वह भी हंसने लगा और शेखचिल्ली की समझदारी और बुद्धिमता से प्रसन्न हो गया।
Sheikh Chilli Story In Hindi रास्ता यहीं रहता है।
कैसे हो दोस्तों। आपको यह Sheikh Chilli Story In Hindi रास्ता यहीं रहता है। कहानी कैसी लगी? उम्मीद है आपने इस कहानी को खूब enjoy किया होगा। अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर यह कहानी को खूब शेयर करिए।
इसके अलावा और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Shaikh Chilli Stories in Hindi
धन्यवाद…
0 Comments