Panchatantra stories in Hindi अंगूर खट्टे हैं
Panchatantra stories in Hindi अंगूर खट्टे हैं : एक बार की बात है एक लोमड़ी अंगूरों के बाग से से गुजर रही थी ! वह अंगूरों की बहुत शौकीन थी ! उसने देखा कि पार्क में चारों तरफ अंगूरों के बहुत से गुच्छे लटक रहे थे ! लेकिन वह काफी ऊपर ऊपर थे सुंदर-सुंदर अंगूरों को देखकर लोमड़ी का मन ललचाया, और वह अंगूर खाने के लिए ऊंची ऊंची छलांग लगाने लगी अंगूरों को देख कर मुंह में पानी आ रहा था और मैं सोच रही थी कि कितने मीठे मीठे और सुंदर अंगूर है, काश मैं भी इन्हें खा सकती ! अंत में लोमड़ी जब उछाल उछाल के थक गई तो अपने घर की ओर चल देती है, यह सोचकर कि अंगूर खट्टे हैं और इन्हें पाने के लिए अपना समय व्यस्त समय बर्बाद करना ठीक नहीं होगा
शिक्षा Conclusion of अंगूर खट्टे हैं Story in Hindi
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जब कोई मूर्ख किसी वस्तु को प्राप्त नहीं कर पाता तो उसे हीन दृष्टि से देखने लगता है
कैसे हो दोस्तों। आपको यह Panchatantra stories in Hindi अंगूर खट्टे हैं कहानी कैसी लगी? उम्मीद है आपने इस कहानी को खूब enjoy किया होगा। अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर यह पंचतंत्र की कहानी को खूब शेयर करिए।
इसके अलावा और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Moral Stories In Hindi
धन्यवाद…
0 Comments