Motivational Story In Hindi Secret of Happiness
Motivational Story In Hindi Secret of Happiness: हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आज की कहानी आप लोगों का नजरिया बदलने में काफी उपयोगी साबित होने वाली है। कहानी बहुत छोटी सी है लेकिन इसकी शिक्षा पर यदि आप ध्यान देंगे तो जीवन में कभी दुख आपके आसपास भी नहीं आएगा। तो बिना समय व्यर्थ की हम कहानी शुरू करते हैं।
काफी पुराने समय की बात है, एक काफी तपस्वी साधु गांव से लगे हुए जंगल में रहा करते थे। लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आते थे और उनसे उनका निवारण पूछते थे। उन तपस्वी साधु के मार्गदर्शन में कई लोगों ने अपनी समस्याओं से मुक्ति पाई थी।
उस गांव में मोहन नाम का एक युवक रहता था। वह अपनी घरेलू समस्याओं से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका था। उसे अपने पारिवारिक दुखों से निकलने का कोई भी उपाय नहीं सूझ रहा था। अतः उसने निश्चय किया कि वह उन तपस्वी साधु जी के पास जाएगा और उपाय पूछेगा। वह सीधा जंगल पहुंचता है और गुरु जी से सवाल पूछता है – “ ऋषि देव मेरे जीवन में काफी समस्याएं हैं जिनकी वजह से मैं हमेशा दुख नहीं रहता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि खुश रहने का राज क्या है ?
ऋषि ने मुस्कुराते हुए उस मोहन की तरफ देखा और समस्या सुलझाना की कोई सलाह देने के बजाय एक निर्देश दिया, – “ मोहन, जमीन पर पड़ा यहां पत्थर उठाओ और मेरे साथ जंगल में टहलने चलो।”
मोहन ने वैसा ही किया उसने पास ही जमीन पर पड़ा हुआ पत्थर उठाया और तपस्वी साधु के पीछे पीछे चलने लगा।
काफी देर चलने के बाद वह हल्का पत्थर भी मोहन को काफी भारी लगने लगा। और उसके हाथों में दर्द शुरू हो गया। उसने गुरुदेव से कहा – “ गुरुदेव, क्या इस पत्थर को पकड़ने का कोई विशेष प्रयोजन है? मैंने काफी देर से इसे उठा रखा है और आप मेरे हाथों में दर्द हो रहा है।”
गुरुदेव ने मुस्कुराते हुए मोहन से कहा – “ अब यह पत्थर जमीन पर रख दो।”
मोहन ने जैसे ही पत्थर जमीन पर रखा उसे काफी अच्छा महसूस हुआ। उसे ऐसा लगा जैसे कि काफी बड़ा बोल उसके ऊपर से हट गया।
गुरुदेव ने बोलना शुरू किया
“ मोहन जिस प्रकार तुमने कुछ समय तक यह पत्थर उठाया और थोड़े समय के बाद वह तुम्हें भारी लगना शुरू हो गया, परंतु जैसे ही तुमने उसे जमीन पर रखा तो तुम्हें सुख की अनुभूति हुई। यदि यही सीख तुम अपने जीवन में भी लागू करना शुरू कर दो तो तुम्हारे सभी दुख खत्म हो जाएंगे। ईश्वर ने तुम्हें दुखों का बोझ उठाने और उनसे मुक्त होने का विकल्प दिया हुआ है।
यह पूरी तरह से तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है कि तुम अपने दुखों को पकड़े रखते हो या इस पत्थर की तरह उसे जाने देते हो। दुख वास्तविकता में मन की एक अवस्था है, तुम दुखी इसलिए रहते हो क्योंकि तुमने अपने दुखों को पकड़ के रखा हुआ है । यदि तुम सुखी होना चाहते हो तो बस अपने दुखों को उतार कर रख दो। बस यही हमेशा खुश रहने का रहस्य है।
Motivational Story In Hindi Secret of Happiness
और मोटिवेशनल कहानियां हिंदी में पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Motivational Story in Hindi
आशा है Motivational Story In Hindi Secret of Happiness कहानी आपको पसंद आई होगी। यदि पसंद आई है तो कृपया इसे शेयर जरूर करिएगा।
0 Comments