Panchatantra stories in Hindi तीन बैलों की कहानी
Panchatantra stories in Hindi तीन बैलों की कहानी : एक बार की बात है एक जंगल में तीन बैल रहते थे ! वह बैल आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे ! वह साथ मिलकर घास चरने जाते थे ! और बिना किसी लड़ाई झगड़े के हर चीज आपस में बांट लेते थे ! एक शेर काफी टाइम से उन तीनों के पीछे पड़ा था लेकिन शेर जानता था था कि जब तक यह तीनों बैल साथ है तब तक मैं इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता
इसलिए शेर मैं उन तीनों को अलग अलग करने की एक चाल चली शेर ने उन तीनों बैलों के बारे में झूठी झूठी अफवाहें शुरू कर दी और यह अफवाहें जब बैलों तक पहुंची उन तीनों के बीच में गलतफहमी पैदा हो गई अब वह आपस में लड़ने लगे और एक दूसरे के बारे में गलत गलत बोलने लगे एक दिन उन तीनों बैलों में आपस में झगड़ा हो गया
शेर की चाल कामयाब हो गई अब वह तीनों बैल अलग अलग रहते, अलग अलग खाते थे शेर के लिए बहुत अच्छा अवसर था और शेर ने इसका पूरा लाभ उठाया उसने एक एक करके तीनों को मार डाला और खा गया !
शिक्षा Conclusion of Panchatantra stories in Hindi तीन बैलों की कहानी
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है एकता में शक्ति होती है!
कैसे हो दोस्तों। आपको यह Panchatantra stories in Hindi तीन बैलों की कहानी कैसी लगी? उम्मीद है आपने इस कहानी को खूब enjoy किया होगा। अब एक छोटा सा काम आपके लिए भी, अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, WhatsApp (फेसबुक टि्वटर लिंकडइन इंस्टाग्राम व्हाट्सएप) आदि पर यह पंचतंत्र की कहानी को खूब शेयर करिए।
इसके अलावा और कहानियां पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Moral Stories In Hindi
धन्यवाद…
0 Comments